Homeहिमाचलट्रकों से अवैध वसूली के आरोपी गिरफ्तार

ट्रकों से अवैध वसूली के आरोपी गिरफ्तार

पांवटा ( ब्यूरो )
खनन सामग्री से भरे ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने कश्मीर सिंह ,देविंद्र सिंह , राजेंद्र सिंह निवासी अंबवाला-सिंघपुरा, पांवटा साहिब को ट्रक चालक से अवैध वसूली के मामले में गिरफ्तार किया है। अवैध वसूली की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। अवैध वसूली के मामले में पीड़ित ट्रक चालक सऊदी अहमद निवासी फैजपुर, कलेसर (हरियाणा ) ने पुलिस को सौंपी शिकायत में कहा था कि जब वह अपना ट्रक पीबी65ए-9727 गोयल क्रेशर से भर कर पांवटा साहिब आ रहा था तो रामपुरघाट के नजदीक रास्ते में 8-10 युवकों ने मोटर साईकल से इसका रास्ता रोककर उससे पैसे मांगे। युवकों ने ट्रक पर पथराव किया और गाड़ी के शीशे तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। इस मामले में आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments