in

हरिपुरधार के एक प्रतिनिधिमंडल ने धर्मशाला में की आईपीएच मंत्री से भेंट

नाहन ( चौहान )
सिरमौर जिला के हरिपुरधार का एक प्रतिनिधिमंडल  पूर्व बीडीसी अध्यक्ष सहीराम चौहान के नेतृत्व में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह से धर्मशाला में शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान मिला और उनसे हरिपुरधार की ढाई करोड रुपए की लागत से बनाई गई थुमबाडी- हरिपुर किला उठाऊ पेयजल योजना को सरकार द्वारा अधिग्रहण करने का आग्रह किया । सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रसन्नता जताई कि किसी मंदिर कमेटी द्वारा इतनी बड़ी पेयजल योजना को तैयार किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस वृहद पेयजल योजना को सरकार ना केवल शीघ्र अधिग्रहण करेगी अपितु वह स्वयं हरिपुरधार आकर सरकारी तौर पर इस उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन भी करेंगे। सिंचाई मंत्री ने मंदिर कमेटी का आभार जताया कि कमेटी करोड़ों की लागत से बनी इस योजना को सरकार को सौंप रही है। बता दें कि यह योजना मां भंगायनी मंदिर कमेटी हरिपुरधार द्वारा तैयार की गई है और इस पेयजल योजना से बियोग टटवा, टिकरी डसाकना,दिवडी खडाह,गैहल, भवाई व शिवपुर आदि छह पंचायतों की करीब 15 हजार से अधिक आबादी को पीने का पानी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है । प्रतिनिधिमंडल ने सिंचाई मंत्री को बताया कि इस योजना के रखरखाव, विद्युत आपूर्ति और संचालन पर मंदिर कमेटी पर प्रतिमाह लगभग डेढ़ लाख रुपए का वित्तीय बोझ पड़ रहा है । इसे कम करने के लिए कमेटी ने इस योजना को सरकार को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है। प्रतिनिधिमंडल में सहीराम चौहान के अतिरिक्त मां भगायणी मंदिर कमेटी के प्रबंधक मोहर सिंह राणा, कमेटी सदस्य मदन राणा, मेला राम शर्मा , पंडित रघुवीर शर्मा ,अनिल ठाकुर ,उजागर सिंह और बलबीर सिंह सहित करीब एक दर्जन सदस्य शामिल थे ।

ई-विधान प्रणाली एक पर्यावरण मित्र प्रणाली-बिंदल

प्याज की बिक्री के लिए भंडारण और लाभ की अधिकतम सीमा की तय