माजरा ( हि.का )
हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा में गाँधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस उपलब्ध में छात्र – छात्राओ द्वारा गाँधी जी के मानवता के प्रति ओर भारत की आजादी के किए गए प्रयासों का उल्लेख भाषण के माध्यम से किया गया। बच्चो द्वारा दोनाटिका भी प्रस्तुत की गई । जिसमे गाँधी जी के जीवन की घटनाओ का चित्रण किया गया । गाँधी जी द्वारा आजादी के लिए जो आंदोलन चलाए गए उनका भी वर्णन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा द्वारा बच्चो को गाँधी जी के
जीवन से संबंधित घटनाओं से परिचित कराया गया ।