in

हिमाचल अपनी संस्कृति के लिए विश्व भर में विख्यात

धर्मशाला ( प्रे.वि )-
भाषा-संस्कृति विभाग जिला कांगडा द्वारा पहाडी सप्ताह के तृतीय दिन समापन समारोह के अवसर पर पहाड़ी शैली के भगत रास, करियाला, बांटडा का कार्यक्रमों आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य बी.एड कॉलेज रैत के निदेशक, गन्धर्व पठानिया ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की जबकि डीएसपी शाहपुर बलदेव दत्त विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आगाज कांगडा जिला के लोक नाटक भगतरास, ओम सांस्कृतिक कला मंच द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत माण्डव्य कला मंच मंडी द्वारा बांठडा प्रस्तुत किया गया। गाडिया करियाला पार्टी स्पाटू, सोलन द्वारा करियाला की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर डीएसपी शाहपुर बलदेव दत्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि देव भूमि हिमाचल अपनी संस्कृति के लिए विश्व भर में विख्यात है। हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में अहम भूमिका निभानी चाहिए ताकि हम अपनी संस्कृति को जीवन्त रख सकें। द्रोणाचार्य बी.एड कॉलेज रैत के निदेशक, गन्धर्व पठानिया ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बडे सौभाग्य की बात है कि भाषा विभाग ने इन कार्यक्रमों के आयोजन हेतु हमारे शिक्षण संस्थान को चुना है। जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कलाकारों और गणमान्यों का आभार व्यक्त किया।

इन्दु गोस्वामी ने राज्य सभा के लिए भरा अपना नामांकन

जिप सदस्यों द्वारा उठाए गए जनहित के मुददों को गंभीरता से लें अधिकारी