in

हिमाचल फार्मा के स्वामी नितिन गर्ग ने मन्दिर को 1 हजार बर्तन देने का लिया संकल्प

पांवटा ( हिका )

शहर से पाॅलीथिन एवं प्लास्टिक को समाप्त करने के उद्देश्य से पांवटा साहिब के एक उद्यमी हिमाचल फार्मा के स्वामी नितिन गर्ग व उनके परिवार ने स्थानीय शिव मन्दिर बद्रीनगर में स्टील के 1000 बर्तन दान स्वरूप देने का संकल्प लिया है। जिसमें प्लेटें व गिलास शामिल हैं। नितिन गर्ग ने बताया कि प्लास्टिक कचरे के खतरनाक दुष्प्रभाव से बचने के लिए प्लास्टिक और थर्मोकाॅल के सामान का त्याग करना जरूरी है चूंकि इनसे जहाॅं प्रदूषण फैलता है वहीं बीमारियों का भी खतरा रहता है। उन्होंने बताया कि मन्दिरों में कोई-न-कोई धार्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं जहाॅं स्टील के बर्तनों की बेहद आवश्यकता रहती है चूंकि स्टील के बर्तनों के अभाव के कारण मन्दिरों में डिस्पोजल गिलास एवं प्लेटों का इस्तेमाल किया जाता है। यदि देश से प्लास्टिक और थर्मोकाॅल को खत्म करना है तो हम सभी को इस तरह के मन्दिरों में स्टील के बर्तन देने की पहल करनी होगी। नितिन गर्ग ने कहा कि वह इस कार्य के लिए कोई प्रसिद्धि नहीं चाहते लेकिन लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उन्होंने इस धार्मिक कार्य करने की ठानी जिसके तहत उन्होंने अपनी माता जी के साथ मन्दिर परिसर में पहले पूजा अर्चना की और फिर 100 बर्तनों का सैट मन्दिर को भेंट किया। इनका परिवार धार्मिक परिवार रहा है तथा पिता जी भी शिव भक्त रहे हैं।

युवाओं को अपनी संस्कृति के संरक्षण के प्रति शिक्षित करना आवश्यक- जयराम

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों के सम्पर्क में रहें सभी विभाग- बाल्दी