in

हिमुडा 166 व्यवसायिक ईकाइयों की करेगा नीलामी

शिमला ( प्रे.वि )
शहरी विकास, आवास, नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री तथा हिमुडा की अध्यक्षा सरवीन चौधरी की अध्यक्षता में हिमुडा के निदेशक मण्डल की 48वीं बैठक का आयोजन शिमला में किया गया। उन्होंने कहा कि हिमुडा आगामी नवरात्रों के दौरान परवाणु तथा बद्दी इत्यादि में 60 करोड़ रुपये की 166 व्यावसायिक इकाइयों की नीलामी करेगा। सरवीन चौधरी ने ऊना तथा मंडी जिलों में हिमुडा के फ्लैट तथा प्लॉट के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य में आधुनिक तथा योजनाब( तरीके से शहरी बस्तियां के विकास के लिए कदम उठाने के साथ-साथ नए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता तथा कॉलोनियों के रख-रखाव पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने सिरमौर,
ऊना, सोलन तथा देहरा में निजी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक आधार पर निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से आवासीय परियोजनाओं को
विकसित करने की मंजूरी दी गई है। बैठक में फ्लैट व प्लॉट जिनकी बिक्री अभी तक नहीं हो पाई हैं, को प्रतिस्पर्धात्मक रियायत दरों पर बेचने के लिए नीति बनाने का भी निर्णय लिया गया। यह सम्पत्तियां सोलन, बद्दी, मोगीनंद, त्रिलोकपुर तथा परमाणु में स्थित हैं।

हिंदी को प्रथम राष्ट्रभाषा घोषित करे मोदी सरकार- बिट्टा

वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर प्रकाश बादल कलकत्ता में होंगे सम्मानित