Homeहिमाचलकालाजार एवं संक्रामक रोग नियन्त्रक समिति पहुॅंची हि.विधानसभा सचिवालय

कालाजार एवं संक्रामक रोग नियन्त्रक समिति पहुॅंची हि.विधानसभा सचिवालय

शिमला ( प्रे.वि )
बिहार विधानसभा परिषद की कालाजार एवं अन्य संक्रामक रोग नियंत्रण समिति तथा याचिका समिति हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय पहुंची । गौरतलब है कि कालाजार एवं अन्य संक्रामक रोग नियंत्रक जांच समिति में समिति अध्यक्ष आदित्य नारायण पांडेय के अतिरिक्त समिति में राधा मोहन शर्मा सदस्य, संजय कुमार प्रतिवेदन तथा दिलीप कुमार सहायक के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी भी शामिल थे । जबकि बिहार विधानसभा की याचिका समिति में सदस्य श्रीमती रीना देवी के अतिरिक्त शैलेंद्र कुमार मिश्रा व सचिव रवि शेखर प्रतिवेदक , संजय कुमार सहायक शामिल थे । इन दोनों समितियों ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सचिव यशपाल शमा,धर्मेश शर्मा निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी के साथ बैठक की। बैठक में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक विशाल नेहरिया भी मौजूद रहे । समिति ने जहां हिमाचल प्रदेश विधानसभा में स्थापित ई-विधान प्रणाली की जानकारी ली । वहीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यप्रणाली तथा क्रियाकलापों के बारे में भी चर्चा की । समितियों ने ई- विधान प्रणाली तथा निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल को बधाई दी तथा सदन के रखरखाव की भी भरपूर प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments