in

मुरथल में एचआरटीसी यात्रियों से भोजन व चाय के वसूले जाते हैं मनमाने रेट

राजगढ़ ( बी.आर.चौहान )
हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस में दिल्ली सफर करने वाले यात्रियों को मुरथल और पीपली में निर्धारित किए गए ढाबों पर मनमाने दाम लेकर लूटा जा रहा है । राजगढ़ क्षेत्र के राकेश कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को जब वह दिल्ली से रात्रि वोल्वो बस से सोलन आ रहे थे तो रात्रि को वोल्वो बस मुरथल में एक झिलमिल ढाबा पर भोजन के लिए रूकी । होटल के ऊंचे रेट देखकर वह हैरान हो गए और इस होटल में यात्रियों के लिए आलू परांठा 85 रूपये, चाय 25 रूपये प्रति कप , 28 रूपये की एक सादी चपाती तथा 170 रूपये की दाल की प्लेट दी जाती है । राकेश द्वारा जब काउंटर पर बैठे व्यक्ति से जब इस बारे पूछा कि उनका कहना था कि जो मीनू में लिखा है वही रेट है एचआरटीसी की बसों के लिए अलग से कोई रेट नहीं है । उन्होने बताया कि उनके द्वारा परिवार के साथ एक दाल और पांच चपाती खाई जिसका बिल जीएसटी लगाकर 360 रूपये वसूल किए गए । उन्होने बताया कि दिल्ली जाते हुए भी पीपली ढाबा पर भी उनसे यही रेट वसूले गए । बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मण्डल ने यात्रियों को उचित दरों पर नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का भोजन उपलब्ध करवाने के लिए एक नीति का अनुमोदन किया गया है, जिसके अनुसार प्रदेश में लगभग 113 ढाबे आंबटित किए गए हैं। निगम ने ऐसे ढाबों का चयन एवं आबंटन किया है जहां पर यात्री उचित दामों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन ग्रहण कर सकें। जिसमें साधारण बसों में यात्रा कर रहे यात्री खाना 60 रुपये, चाय 10 रुपये तथा परांठा 20 रुपये में ग्रहण कर सकता है। इसी प्रकार, वोल्वो एवं वातानुकूलित डीलक्स गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को खाना 165 रुपये, चाय 10 रुपये तथा परांठा 20 रुपये निर्धारित किया गया है परंतु एचआरटीसी के यह रेट धूल चाट रहे हैं । होटल ढाबा मालिक ड्राईवर और कंडक्टर को मुफ्त में खाना खिलाने के एवज में यात्रियों से सरेआम लूटखसूट की जाती है । एचआरटीसी के मण्डलीय प्रबंधक यातायात पंकज सिंघल से जब इस बारे बात की गई । उन्होने बताया कि इस बारे जांच की जाएगी और सही पाए जाने पर झिलमिल ढाबा मुरथल को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा । उन्होने बताया कि यात्रियों से भोजन व चाय इत्यादि के अधिक दाम वसूलने बारे काफी शिकायतें मिल रही है और निगम द्वारा छः ढाबों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्ट किया गया है । जिनमें ग्रीन वैली करनाल, फौजी वैष्णव ढाबा कालाअम्ब, राधिका ढाबा बडुई, तेजू दा ढाबा नेहरिया, मामा रसोई ब्रहमपुखर तथा ‘अपनी हवेली रेस्टोरेंट’ हरा बाग, सुन्दरनगर( मण्डी) को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। उन्होने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि यदि होटल ढाबों पर निर्धारित दरों से अधिक दाम वसूले जाते है तो इस पर वह तुरंत बस चालक व परिचालक के पास अपनी शिकायत कर सकते हैं। यदि उनकी समस्या का कोई निदान चालक -परिचालक द्वारा नहीं किया जाता तो वे अपनी शिकायत मण्डलीय प्रबन्धक ( यातायात ), मुख्य कार्यालय, शिमला-03 दूरभाष नंबर 94180-00460 पर शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि निगम यात्रियों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं खान-पान की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत सकंल्प है।

राज्यपाल करेंगे शिमला में राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह की अध्यक्षता

आपदा प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग-डीसी