in

इटली नहीं अब अमेरिका से सेब के पौधे मंगवाएगी प्रदेश सरकार

शिमला ( प्रे.वि )
हिमाचल सरकार इटली के बाद अब अमेि रका से सेब के पौधे आयात करेगी। विश्व बैंक की 1134 करोड़ की वित्तीय मदद से बागवानी विकास प्रोजेक्ट में सेब के पौधे आयात किए जाने हैं। पूर्व कांग्रेस सरकार ने सत्ता पर रहते हुए इटली से सेब के पौधे आयात किए थे और ये पौधे सूखने के बाद खासा विवाद खड़ा हुआ था। बागवानी विकास के प्रोजेक्ट में जिस गति से काम होना चाहिए था, वह गति नहीं आ पाई थी। अधिकारी कैलिर्फोनिया, कोलंबिया, वुडबर्न और गेटिसबर्ग का दौरा करेंगे। प्रदेश में नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद प्रोजेक्ट के काम में गति लाने का प्रयास करने के साथ ही अब सरकार ने इटली की फर्म से सेब के पौधे आयात नहीं करने का मन बना लिया है। सरकार ने अमेरिका से सेब के पौधे आयात करने पर गंभीरता दिखानी शुरू कर दी है। अमेरिका के विभिन्न शहरों में नर्सरियों का जायजा लेने के लिए बागवानी विभाग के दो अधिकारियों को दौरे पर भेजा जा रहा है।

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी, जवानों संग मनाएंगे दिवाली

बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की कामना