in

जन सहभागिता के बिना कोई भी कार्यक्रम पूर्णतया सफल नही

बीबीएन ( शांति गौतम )-
असंतुलित पर्यावरण तथा बढ़ते प्रदुषण की चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार द्वारा स्वच्छता से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाएं व कार्यक्रम चलाए गए हैं, लेकिन जन सहभागिता के बिना कोई भी कार्यक्रम पूर्णतया सफल नहीं हो सकता है। यह जानकारी औधोगिक क्षेत्र बद्दी के बसंती बाग में एक मेगा स्वच्छता कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर एस डी एम ने कही। इस महा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देवता ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के हाउसिंग बोर्ड नाला में काठा, बसंती बाग तथा ओमेक्स इत्यादि क्षेत्रों में इस विस्तृत स्वच्छता अभियान में वर्धमान, पीएंडजी टोरेकस, हैवेल्स यश अप्लायंसेज पिडीलाइट, एस एस इंडस्ट्रीज, ब्लू हेवन, इंडिगो रेमेडीज, तथा बीबीएफ नामक औद्योगिक इकाइयों के 600 से अधिक कामगारों, नगर परिषद बद्दी के कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि व्यक्तियों के अलावा स्वच्छता कार्यक्रम में चार जेसीबी मशीनों तथा तीस ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया गया। प्रशांत देषटा ने बताया कि 5 फरवरी को मानपुरा खड्ड, 7 फरवरी को किशनपुरा खड्ड, 8 फरवरी को संडोली खड्ड, 11 फरवरी को चिकनी खडड में इस मेगा स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत विस्तृत साफ सफाई की जाएगी तथा इन सभी चिन्हित खड्डों व नालों में हर महा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बीबीएन क्षेत्र को कूड़ा कचरा व प्लास्टिक रहित बनाना है ताकि भविष्य में इस क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण की चुनौतियों से निपटा जा सके। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए बीबीएन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में स्थापित सभी बड़े और छोटे उद्योगों तथा सामाजिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बीबीएन क्षेत्र में न केबल साफ सफाई कायम की जाएगी, बल्कि प्लास्टिक के उपयोग तथा तंबाकू उत्पादों की बिक्री की रोकथाम के बारे में भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर बद्दी स्थित हिमाचल प्रवेश द्वार पर प्रवेश करने वाले वाहन चालकों व मालिकों को नालागढ़ प्रशासन की ओर से मुफ्त में कागज के बने थैले वितरित किए गए तथा उनसे गंदगी न फैलाने तथा प्लास्टिक निर्मित थैलों के उपयोग न करने वारे अपील की गई। इस अवसर पर उपनिदेशक उद्योग संजय कंवर, अतिरिक्त निदेशक पर्यावरण एवं वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता प्रवीण गुप्ता, दून भाजपा तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा, वर्धमान ग्रुप से अनुराग पुरी, टारेकस फार्मा से वीरेंद्र चौधरी, उद्योग, श्रम एवं रोजगार, नगर परिषद,राजस्व सहित सरकार के कई अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

भुट्टीको ने किया प्रेस क्लब के शेरों को ढेर प्रेस क्लब फ्रेंडली कप पर सात विकटों से किया कब्जा

ग्राम पंचायत पल्यूर के प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी