Homeहिमाचलजनगणना-2021 को लेकर शुरु हुआ प्रशिक्षण का दौर

जनगणना-2021 को लेकर शुरु हुआ प्रशिक्षण का दौर

मंडी ( प्रे.वि )-
देश की दशकीय जनगणना-2021 को लेकर मंडी जिला में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस संबंध में गुरुवार को मंडी जिला के सभी जनगणना अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज हुआ। जिलाधीश ऋग्वेद ठाकुर ने उपायुक्त सभागार में चल रहे इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्तरीय जनगणना अधिकारी, उपमंडलीय जनगणना अधिकारी और जिला के सभी चार्ज अधिकारी भाग ले रहे हैं। गौरतलब है कि देश में वर्ष 1872 से अब तक यह 16वीं और स्वतंत्रता के बाद 8वीं बार जनगणना हो रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने काम के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को त्रुटिरहित जनगणना के लिए गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि जनगणना के तहत जमीनी स्तर पर एकत्रित सूचनाएं सभी नागरिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं बनाने में सहायक होती हैं। इसलिए जनगणना में गुणवत्ता एवं समरूपता का विशेष ध्यान रखें।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments