in

12 फरवरी को अश्याडी में आयोजित होगा जनमंच कार्यक्रम -उपायुक्त

नाहन ( प्रे.वि )
शिलाई निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत अश्याडी में आगामी 12 फरवरी, 2020 को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ आर0के0 परूथी ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम में शिलाई विधान सभा क्षेत्र की दस पंचायतें जिनमे कोटि-उतरोउ, कोटा पाब, क्यारी गुन्डाह, मिल्लाह, बकरास, पाबमानल, नाया, कुहन्ट और शिलाई ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है और इस मौके पर लोगों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा । उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से लोगों की शिकायतों का मौके पर एवं समयबद्ध हल करना, सरकारी कार्यक्रम योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी आम जनता को मुहैया करवाना, लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अतंर्गत सेवा वितरण की जांच तथा ई-समाधान के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय अवधि के भीतर निपटारा करना है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जनता की मांग अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज मौके पर उपलब्ध करवाना है। उपायुक्त ने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड, तथा किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के अतिरिक्त विधवा, वृद्धावस्था पैंशन, आवास निर्माण व मुरम्मत, कानूनी सहायता, स्वतन्त्रता सैनानी, सैनिक पैंशन, महिला युवक मण्डल पंजीकरण, बीपीएल ऋण सुविधा, भूमि विकास व भू संक्षरण कार्य, बन्दूक, ड्राईविंग लाईसैन्स हेतु आवेदन, लाईसैन्स नवीनीकरण, भू-इन्तकाल, सत्यापन, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनाना, नवीकरण, पूर्व तथा मौके पर प्राप्त आवेदनों का निदान किया जाएगा।

प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रयासरत- जय राम ठाकुर

11 व 12 फरवरी को होंगे स्पोर्ट्स पर्सन के प्रवेश के लिए चयन परीक्षण