in

खैर के पेड़ काटने वाले धरे गये

बीबीएन ( शांति गौतम )-
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी केना के आधार पर है रेड की जिसके पश्चात वन विभाग की टीम ने कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ खैर के पेड़ कटान के बारे में शिकायत दर्ज कराई जोकि वन विभाग की टीम को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए थे जिस पर थाना बरोटीवाला थाने में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही थी तफ्तीश के दौरान 28 जनवरी को बरोटीवाला पुलिस ने एक व्यक्ति अमरीका सिंह पुत्र धर्म सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी गांव ग्रीड़ा थाना पिंजौर को सबूतों के आधार पर खैर कटान मामले में हिरासत में ले लिया था जिसे न्यायालय द्वारा 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया था रिमांड के दौरान 31 तारीख को आरोपी की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण पुलिस द्वारा पहले तो उसे बद्दी पीएससी में दाखिल करवाया गया जिसके पश्चात डॉक्टरों द्वारा उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया था जिसके बाद 1 फरवरी को उच्च न्यायालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीजीआई से ही केस मैं कार्रवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था उसके पश्चात उपचार के दौरान सोमवार को आरोपी की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण आरोपी अमेरिका सिंह की पीजीआई में मौत हो गई मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि इलाज के दौरान अमरीका सिंह कि मृत्यु हो गई है और इस मामले में उच्च न्यायालय से जांच की मांग की जाएगी।

ग्राम पंचायत पल्यूर के प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी

माफिया में मचा हड़कम्प