Homeहिमाचलखज्जियार में आयोजित किया जागरूकता शिविर

खज्जियार में आयोजित किया जागरूकता शिविर

चंबा ( प्रे.वि )-
नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के चंबा उपमंडलीय कार्यालय द्वारा आज खजियार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सहायक नगर एवं ग्राम योजना अधिकारी हरजिंदर सिंह ने की । इस मौके पर कृषि विकास बैंक के निदेशक मंडल सदस्य देशराज शर्मा , खजियार होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्ष पुरी, महामंत्री किशोरीलाल , एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य और स्थानीय पंचायत प्रधान पूजा भी मौजूद रही। शिविर के दौरान हरजिंदर सिंह ने नगर एवं ग्राम नियोजन के अधिनियम और नियमों को लेकर जानकारी दी । उन्होंने विशेष तौर से नगर एवं ग्राम नियोजन के संशोधित अधिनियम -2014 पर प्रकाश डाला। इस मौके पर उन्होंने लोगों के सुझावों और आपत्तियों को भी सुना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments