पांवटा ( सरिता )
25 दिसम्बर यानि क्रिसमस -डे के पावन पर्व को स्थानीय किड्स पैराडाईस -प्ले स्कूल के नन्हें मुन्नों द्वारा स्कूल परिसर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के सभी बच्चे सांता क्लॉज की ड्रेस में सज-धज कर आये हुए थे तथा सभी बच्चों ने इस दिवस पर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। स्कूल की प्रधानाचार्य चारूल गोयल ने बताया कि उनके स्कूल के सभी बच्चों में इस पर्व को लेकर काफी उत्साह था और सभी बच्चे पिछले कई दिनों से इस दिन को मनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए थे तथा उनकी इन तैयारियों का सारा श्रेय स्कूल की अध्यापिकाओं को जाता है। उन्होंने इस मौके पर सभी बच्चों को क्रिसमस डे को मनाने के महत्व बारे बताया तथा उन्हें इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमें इस तरह के सभी धर्मों के पर्व मनाने चाहिए । इस मौके पर सभी बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये और सांता क्लॉज की मस्ती में झूमते सभी बच्चों ने सारे स्कूल परिसर को गुंजायमान कर दिया। बच्चों ने जिंगल बैल गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया तथा सभी बच्चों ने मिलकर केक काटा ओर पेस्ट्री व स्नैक्स खाकर पार्टी का लुत्फ उठाया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती चारूल गोयल एवं नन्हा अव्यान कौशिक सेंटा के रूप में स्कूल परिसर में पहुॅंचे और बच्चों का मन मोहा।
in हिमाचल