in

सांसद किशन कपूर ने बजट सत्र के लिए जनता से मांगे सुझाव

चम्बा ( प्रे.वि )
लोकसभा सांसद किशन कपूर ने आगामी बजट सत्र के लिए जिले के लोगों से उनके सुझाव आमंत्रित किए हैं किशन कपूर ने बताया कि यह सुझाव ऑनलाइन और ऑफलाइन भी दिए जा सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जनता के मत से जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं। ऐसे में जिले के लोग मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने सुझाव भेज सकते हैं जिन्हें आगामी बजट सत्र के दौरान सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि चंबा जिला के विकास की दृष्टि से यहां के लोगों के विभिन्न सुझावों को शामिल करना भी अत्यंत आवश्यक है। इसी मकसद से विभिन्न विषयों पर लोगों की राय जाने के लिए सुझाव मांगे गए हैं। किशन कपूर ने ये कहा कि चंबा जिला एक दूरदराज का क्षेत्र है और यहां विकास और जनकल्याण को लेकर एक विशेष कार्ययोजना बनाए जाने की भी जरूरत है। लोगों से मिलने वाले सुझाव इसमें बहुत उपयोगी साबित होंगे।

ड्राइविंग टेस्ट और वाहन पासिंग का शैड्यूल जारी

सिरमौर के कलाकारों ने अंतरराष्ट्रीय हस्त शिल्प सूजरकुंड मेले में मचाया धमाल