Homeहिमाचलकौलावाला भूड़-लवासा चौकी सड़क तथा मझाडा पुल का इसी वर्ष होगा लोकार्पण-डा0...

कौलावाला भूड़-लवासा चौकी सड़क तथा मझाडा पुल का इसी वर्ष होगा लोकार्पण-डा0 बिंदल

नाहन ( प्रे .वि )
नाहन निर्वाचन क्षेत्र की कौलावाला भूड़-लवासा चैकी सड़क को चैडा तथा पक्का करने पर साढ़े आठ करोड़ की राशि व्यय की जा रही है और इस सडक का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है जिसे इस वर्ष जनता को समर्पित कर दिया जाएगा इसके अतिरिक्त कौलावाला भूड सडक पर मझाड़ा पुल के निर्माण पर साढ़े सात करोड़ की राशि व्यय की जा रही है और इस पुल का भी इसी वर्ष लोकार्पण कर दिया जाएगा । यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डा0 राजीव बिंदल ने आज जंगला भूड़ में भैयादूज के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय मेले के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी। मेले के शुभ अवसर पर कबडडी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया । उन्होने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के त्रिलोकपुर में 2 करोड की लागत से भूडडियों पुल, 4 करोड की लागत से अन्धेरी पुल, मारकंडा नदी पर 9 करोड की लागत से निर्मित विक्रमबाग-खदरी पुल तथा 2 करोड की लागत से ग्राम पंचायत रामाधौण में दोघाट खाले पर निर्मित पुलों का लोकार्पण कर दिया गया है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान नाहन विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होने कहा कि बर्मापापडी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा पशु औषधालय जबकि कौंलावाला भूड में आईटीआई खोलना भाजपा सरकार की देन है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मनीष चैहान, जिला भाजपा सचिव प्रताप ठाकुर, सदाराम शर्मा, के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments