in

कृषि उपकरणों के खरीद के लिये 55 करोड़ का प्रावधान-मारकंडेय

धर्मशाला ( प्रे.वि )
कृषि विभाग द्वारा आत्मा परियोजना व जायका परियोजना के सहयोग से जिला कांगड़ा के विकास खंड नगरोटा वगवा में जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया। इस किसान सम्मेलन में कृषि मंत्री डॅा0 रामलाल मार्कंडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अपने सम्बोधन में बताया कि हिमाचल सरकार ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए जमीन की शर्त को समाप्त कर दिया है तथा सभी प्रकार के उपकरण खरीदने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इसके अलावाल किसानों को स्प्रिंकलर लगाने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस विधि से खेतों में पानी की खपत कम होती है और खरपतवार भी कम होती है। इस वर्ष में अभी तक केंद्र सरकार से —षि उपकरणों पर अनुदान के लिए 55 करोड़ का बजट मिला है। इसके अंतर्गत जिला कांगड़ा के लिए पहली किस्त के रूप में 60 ट्रेक्टर पर अनुदान देने का प्रावधान किया गया है और अब दूसरी किस्त में 100 ट्रैक्टर के लिए अनुदान राशि का प्रावधान किया जाएगा ।

यूनाईटेड इंडिया इंन्श्योरेंस कंपनी ने नालागढ़ स्कूल को लिया गोद

नालागढ़ के दो युवाओं ने न्याययिक सर्विस टेस्ट पास किया प्रदेश में दिव्या शर्मा तीसरा व शाविक घई ने चौथा स्थान किया प्राप्त