in

लोहड़ी के अवसर पर लगे बीबीएन में जगह-जगह लंगर

बीबीएन ( गौतम )
उत्तर भारत में मनाया जाने वाला लोहड़ी का त्यौहार बीबीएन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अमरावती मे आर.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने लोहड़ी मनाई व जिला पत्रकार संपर्क प्रमुख शांति गौतम,कुलबीर आर्य ,गौतम,विष्णु आदि ने मकर सक्रांति का वैदिक महत्व बताय। वही बीबीएन में हर मोहल्ले में लंगर का आयोजन किया गया। नप बददी के वार्ड नं 1 में ब्रेड पकोड़े व चाय के लंगर का आयोजन किया गया। वार्ड नं 1 के निवासी जगदीश चन्द, मदन, अशोक कुमार, कृष्ण, रामु, राजू, गोपाल, सुच्चा चौधरी, तरसेम,दीपक, पिंदर, संजू, पप्पी, बिल्लू बन्टी, गुरमीत, लाड़ी, कमली, भोला, संजीव, ईशु, विककी व भाग सिंह ने बताया कि लोहडी के पावन पर्व पर लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को लंगर बरताया गया। उन्होंने बताया कि लंगर के बाद शाम को आग जलाकर व लोहड़ी के गीत गाकर लोहड़ी मनाई जाएगी। जिसमें सभी लोग एक दूसरे को मूंगफली, गच्चक व रबड़ी देकर लोहड़ी का पर्व मनायेगे।

हिमाचल पिछड़ा वर्ग विकास एवं वित्त निगम को मिला रजत पुरस्कार

15 जनवरी को धर्मशाला में बिजली बंद