in

महिला मंडल शरेउत ने स्वयं मास्क तैयार करके लोगों को घर घर जाकर किए वितरित

राजगढ़ ( चौहान )
ग्राम पंचायत देवठी मझगांव के अंतर्गत महिला मंडल शरेउत द्वारा लोगों को कोरोना वायरस के बारे जागरूक करने के लिए क्षेत्र में अनूठी पहल की है । महिला मंडल द्वारा स्वयं मास्क तैयार करके लोगों को घर घर जाकर वितरित करने के साथ साथ लोगों को कोरोना वायरस से बचाव बारे जागरूक किया जा रहा है । पंचायत प्रधान सीमा शर्मा ने बताया कि पंचायत में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है और सरकार द्वारा कर्फ्यू में ढील दिए जाने के दौरान आवश्यक सामान खरीदने बारे जानकारी दी जा रही है । उन्होने बताया कि लोगों को सोशल दूरी बनाए रखने तथा अधिक संख्या में एक जगह एकत्रित न होने बारे बताया जा रहा है। इस मौके पर उप प्रधान नरेश ठाकुर , पंचायत सचिव रमेश चौहान सहित पंचायत के अन्य सदस्य भी मौजूद थे ।

लॉकडाउन के कारण मजदूर व किसान वर्ग हुआ सबसे अधिक प्रभावित -दिनेश ( मटर की फसल खराब होने से किसान परेशान )

28 मार्च से प्रतिदिन कर्फ्यू में ढील-परूथी ( प्रातः 10:30 से लेकर दोपहर 1:30 तक खुलेंगी दुकानें )