in

महिलाएं अब अबला नहीं बल्कि सबला बन गई है-कृष्णा

राजगढ़ ( प्रे.वि )
विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य पर राजगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत शिलांजी में विशेष महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के समाजिक आर्थिक उत्थान के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं बारे जानकारी दी । महिला ग्राम सभा की अध्यक्ष्ता करते हुए प्रधान कृष्णा चौहान ने अपने संबोधन में महिलाओं को विश्व महिला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाएं अब अबला नहीं रही बल्कि सबला बन गई है । उन्होने कहा कि यह गौरव का विषय है कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाऐं पुरूषो के साथ कंधा से कंधा मिलाकार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और देश व प्रदेश के विभिन्न पदों पर आसीन होकर समाज की सेवा कर रही है । उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वाबलंबी बनने के लिए रूढ़ीवादिता की चार दिवारी से बाहर आना होगा तभी वह समाज में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकती है । इस मौके पर खण्ड समन्वयक एम.के. कौशल ने ग्राम सभा में महिलाओं को जल जीवन अभियान तथा पानी के महत्व, पानी के स्रोतों की साफ सफाई तथा गुणवता, मनरेगा व 15वां वितायोग के अनुदान बारे विस्तार से जानकारी दी गई । इसके अतिरिक्त आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव शर्मा ने स्तन व गर्भाशय के कैंसर व मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता तथा करोना वायरस के बारे में जानकारी दी। उन्होने महिलाओं को कोरोना वायरस, स्वच्छता और पोषण अभियान तथा जन सहभागिता पर प्रकाश डाला गया । आईपीएच विभाग के पम्प चालक क्षमा दत्त ने जल जीवन मिशन के बारे मे जानकारी दी । इस अवसर पर उपप्रधान ग्राम पंचायत शिलांजी जगदीश शर्मा , ग्राम पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, महिला मण्डलां के प्रति निधि व सदस्य तकनीकी सहायक सोमदत पुष्प तथा ग्राम रोजगार सेवक रीमा गौतम मौजूद रहे।

दादा की लाडली शानवी

हिमाचल से इन्दू गोस्वामी जायेंगी राज्यसभा