in

भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ मनीष सिसोदिया -उपमुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार

मनीष सिसोदिया जहॉं एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ है वहीं वह आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक है। वह वर्तमान में दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री पद पर है। अपने करियर की सुरुआत में मनीष सिसोदिया ने पत्रकार के तौर पर जी न्यूज और ऑल इंडिया रेडियो के लिए काम किया है। साथ ही साथ यह परिवर्तन नामक एनजीओ में स्वयंसेवी के तौर पर काम कर चुके है। इसके अलावा इन्होंने 2011 में अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत जैसे आंदोलनों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह आम आदमी पार्टी के राजनीतिक संबंध समिति के सदस्य भी बने। मनीष सिसोदिया का जन्म 05 जनवरी 1972 को पिलखुआ, हापुर, उत्तर प्रदेश में एक हिन्दु परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम धर्मपाल सिंह है। इन्हांने अपनी पढ़ाई भारतीय विद्या भवन नई दिल्ली से हासिल की और पत्रकारिता में भी इन्होंने डिप्लोमा हासिल किया हुआ है। उन्होंने सूचना अधिनियम के अधिकार के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली में एक गैर-सरकारी संगठन, ‘कबीर’ की स्थापना भी की है।  इनकी पत्नी का नाम सीमा सिसोदिया है। इनके एक बेटा मीर सिसोदिया है। पत्रकार के तौर पर कॅरियर शुरू करने वाले मनीष सिसोदिया ने 1993 में भारतीय विद्या भवन से जन संचार में डिप्लोमा पूरा किया था। मनीष सिसोदिया ने अपने ऑल इंडिया रेडियो के लिए जीरो ऑवर्स नामक एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी। 1997 में मनीष सिसोदिया ने जी न्यूज में खबर निर्माता और न्यूज रीडर के तौर पर 2005 तक काम किया। 2006 में केजरीवाल और अभिनंदन सेखरी के साथ मिलकर मनीष सिसोदिया ने 2006 में पब्लिक कॉज रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की। 2012 में इन्होंने अपने पुराने मित्र अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी (एएपी) का गठन किया। इसके बाद 2013 में यह दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नकुल भारद्वाज को हरा कर विधायक बनें। इसके बाद 2015 में मनीष सिसोदिया ने प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उसके बाद हाल ही में वर्ष 2020 में पटपड़गंज से चुनाव जीत कर 14 फरवरी को पहली बार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके अलावा उनके पास शिक्षा, उच्च शिक्षा, जन निर्माण विभाग (पी डब्ल्यू डी), शहरी विकास, स्थानीय निकाय, भूमि एवं भवन तथा रेवेन्यू विभाग का प्रभार भी हैं।  आम आदमी पार्टी ने जो दिल्ली में जगह -जगह आदर्श स्कूलों को स्थापिता किया यह उसी का परिणाम है कि यह पार्टी हाल ही में हुए चुनावों में दोबारा सत्तासीन हुई और इन आदर्श स्कूलों के खुलने से जहॉं गरीबों के बच्चों को पढ़ाई करने का मौका मिल रहा है वहीं इन स्कूलों में पढ़ाई का खर्चा भी सिर्फ नाम मात्र है जिस वज़ह से गरीब तबके के लोग भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में सक्षम हो पा रहे हैं। इस अच्छी शुरूआत को लेकर जहॉं आम आदमी पार्टी के चर्चे पूरे देश में है वहीं विदेशों में भी इसके चर्चे हो रहे हैं और यही वज़ह है कि हाल ही में अमेरिका से इंडिया पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का दौरा किया और वहॉं की हैप्पीनेस क्लासों का दौरा किया। इनके पसन्दीदा खिलाड़ी सचिन तेदुलकर हैं तथा पुस्तकें पढ़ना, शतरंज खेलना और यात्राएं करना इन्हें काफी अच्छा लगता है।  खाने में इन्हें दक्षिणी भारतीय व्यंजन और पंजाबी व्यंजन पसन्द हैं। अभिनेताओं में जहॉं अभिताभ बच्चन,आमिर खान और दिलीप कुमार को पसन्द करते हैं वहीं इन्हें मोहम्मद रफी, लता मंगेश्कर और किशोर कुमार के गाने पसन्द हैं।

एक बार पुनः मुख्यमंत्री की सीट पर दिखेंगे अरविन्द केजरीवाल

कोरोना का कहर