in

मरीजो को लाने व ले जाने की व्यवस्था करे स्वास्थ्य विभाग – मोनिका कौशल

बीबीएन ( शांति गौतम )
कोरोना वायरस ने पूरे देश मे डर फैला रखा है। उसी डर से लोग अपने डर को दूर करने के लिए अस्पताल जा रहे है। जिससे कि अस्पतालों में भी भीड़ लग जाती है। वार्ड नं 2 की पार्षद मोनिका कौशल ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि उनके वार्ड में बददी का सरकारी अस्पताल है जहां रोजाना सैंकड़ो मरीज आते है। उन्होंने कहा कि कुछ मरीज 108 एम्बुलेन्स या अन्य एम्बुलेन्स के जरिये आते है लेकिन अस्पताल में छोड़ने के बाद एम्बुलेन्स वापिस हो जाती है और वे मरीज अस्पताल में ही बैठे रहते है । जिससे कि उन्हें कई मरीजो के साथ समय ब्यतीत करना पड़ता है वही अगर मरीज के पास घर जाने का साधन नही है तो उसे स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी सुविधा नही दी जा रहीहै। उन्होंने कहा कि अगर एम्बुलेन्स मरीज को लेकर आती है तो उसे छोडने का इंतजाम भी करे। जिससे कि मरीज को अपना इलाज करवाने के बाद घण्टो घर जाने के लिए इंतजार न करना पड़ें । कई बार तो पुलिस इन लोगो के लिए संकटमोचन का कार्य करती है तो कई बार कोई समाज सेवी। लेकिन गौर करने की बात यह है कि बीबीएन में पहले ही पुलिस प्रशासन कम है जिससे उन्हें अपना कार्य छोड़ कर मरीज को घर छोड़ने जाना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग मरीज को घर से लाने और घर छोड़ने या क्वारेटाईन तक छोड़ने का खुद ही प्रबंध करे। क्योकि पुलिस व समाज सेवियो के पास अपनी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही है जिससे कि मरीजो से पुलिसकर्मियों को भी कोरोना होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन एक दिन छोड़ कर अस्पताल व उसके आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज करे जिससे कि कोरोना का डर खत्म हो सके।

26 अप्रैल रविवार को सिरमौर रहेगा बंद

नालागढ़ कंटोनमेंट एरिया से बाहर