in

मोरपैन लेबोरेट्रीज लि. भी कूदी जनसेवा में

परवाणु ( ब्यूरो )
मशहूर दवा इकाई मोरपैन लेबोरेट्रीज लि. दवा इकाई भी कोविड-19 महामारी रोकने हेतु मैदान में कूदी है। कम्पनी की अधिकृत प्रवक्ता शालिनी ने बताया कि उनकी कम्पनी ने इस महामारी की रोकथाम में अपनी हिस्सेदारी समझते हुए सीएमओ सोलन को 150 सेफ्टी गुग्लस व 150 सेफ्टी गल्बस दिये हैं । वही 150 पीपीई किट्स भी ईएसआई अस्पताल परवाणु को दी हैं। इसके अलावा इस औद्योगिक इकाई ने सेक्टर -2 के स्लम एरिया, मसूलखाना क्षेत्र व उसके आसपास के क्षेत्र को सेनेटाईज भी किया है तथा वहॉं रहने वालों को मास्क, साबुन व अन्य सेनेटाईज़र्स भी दिये हैं। साथ ही लोगों को जागरूक किया है कि वह सोशल डिस्टेंटिग का पालन करें, नियमित रूप से हाथ धोएं, गर्म पानी पीएं और किसी भी अन्य आदमी के सम्पर्क में न आएं। उन्होंने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि अगर उनके इलाके में कोई अन्जान व्यक्ति घूमता पाया जाए तो उसकी तुरन्त सूचना पास के पुलिस स्टेशन में दें। कम्पनी प्रबन्धन ने टकसाल रेलवे स्टेशन को भी सेनेटाईजेशन किया और नियमित रूप से अनेकों चिन्हित स्थानों पर छिड़काव किया जा रहा है।

वर्ष : 24 अंक : 15

पुलिस प्रशासन ने उठाए कड़े कदम -कर्फ्यु के दौरान नहीं दी जाएगी ढील