in

सांसद राम स्वरूप शर्मा ने किये अनेक योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

मण्डी ( प्रे.वि )-
सांसद राम स्वरूप शर्मा ने आज सदर विधानसभा क्षेत्र के सदयाणा में लगभग 50 लाख रूपये 69 हजार रूपये की लागत से निर्मित माध्यमिक पाठशाला का लोकार्पण, लगभग 43 लाख 98 हजार रूपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र बड़गांव का शिलान्यास तथा ग्राम पंचायत सुराड़ी के सैण में लगभग 44 लाख रूपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सदयाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों को आरम्भिक शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कारगर कदम उठाए गए हैं। नई योजनाएं व कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं। प्री-प्राईमरी कक्षाओं से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों व कॉलेजों तक स्मार्ट कक्षाएं आरंभ की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐसे सभी विधानसभा क्षेत्रों में जहां नवोदय विद्यालय या एकलव्य विद्यालय नहीं हैं, एक आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापित करने के लिए अटल आदर्श विद्या केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिसमें निःशुल्क शिक्षा तथा छात्रावास की सुविधा उपलब्ध होगी । सांसद ने कहा कि अखण्ड शिक्षा ज्योति-मेरे स्कूल से निकले मोती योजना के तहत सरकारी स्कूलों के महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने वाले पूर्व विद्यार्थियों के नाम विद्यालय के गौरव-पट्ट पर अंकित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये की राशि दी जा रही है । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सुराड़ी व धनयारा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों पर 20 करोड़ 19 लाख रूपये की राशि के कार्य प्रगति पर है। उन्होंने स्थानीय सात महिला मंडलों को 20-20 हजार रूपये की राशि, सैण से बैहल सड़क निर्माण के लिए दो लाख रूपये, सैण से खजरोहण सड़क को एक लाख रूपये, सैण से चिल्ली सड़क को एक लाख रूपये तथा सात स्थानीय पंचायतों को विकास कार्य के लिए एक-एक लाख रूपये देने की घोषणा की । इस अवसर पर पूर्व विधायक डी.डी. ठाकुर, मंडलाध्यक्ष मनीश कपूर, सदर युवा मोर्चा अध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य भुवनेश भी उपस्थित थे ।

पुलिस लाईन नाहन में HDFC Bank के ATM का शुभारंभ

आर्मी हैड क्वाटर योल कैंट में रक्तदान शिविर आयोजित