in

एमपीडब्लयू ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान करने में अहम भूमिका निभाते हैं

राजगढ़ ( प्रेवि )
स्वास्थ्य विभाग में 80 पद पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के नए पद भरने और 53 पद महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को प्रोमोशन प्रदान करने के लिए बहुददेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक संघ के राज्य महासचिव रविदत भारद्वाज और मुख्य संरक्षक नरवीर सरंक्षक नरवीर शर्मा ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है । रविदत भारद्वाज ने बताया कि बहुददेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रदेश के ग्रामीण स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान करने तथा टीकाकरण कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाते हैं तथा सरकार द्वारा 80 पद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के भरे जाने से प्रदेश के ग्रामीण स्तर पर लोगों को बेहतर एवं गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त वर्षो से पदोन्नति का इंतजार कर रहे बहुददेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रोमोशन का तोहफा सरकार ने दिया है जिससे कार्यकर्ताओं की कार्य क्षमता और बढ़ेगी। उन्होने बताया कि संघ द्वारा पुरूष व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गैर तकनीकी से तकनीकी कर्मचारी घोषित करने के लिए निदेशालय स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त सहायक मलेरिया अधिकारी के पदोन्नति संबधी मामले को स्वीकृति हेतू वित विभाग हिप्र सरकार को भेजा गया है ताकि फील्ड में कार्य कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को समय समय पर पदोन्नति एवं अन्य लाभ मिल सके।

राजगढ़ पुलिस ने शाया चबरोन में पकड़ा अंग्रेजी शराब का बहुत बड़ा जखीरा

राजगढ़ पुलिस ने पकड़ी एक किलो 267 ग्राम चरस