in

मुख्यमंत्री करेंगे तत्तापानी पर्यटन महोत्सव का शुभारंभ

मंडी ( प्रेेवि )-
जिला स्तरीय मकर संक्रांति एवं पर्यटन उत्सव करसोग उपमंडल के तत्तापानी में 13 व 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 13 जनवरी को दोपहर 3 बजे सांसद राम स्वरूप शर्मा जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेले का शुभारम्भ करेंंगे। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 13 जनवरी सांय 6:30 बजे सतलुज आरती के साथ तत्तापानी पर्यटन उत्सव का शुभारम्भ करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि इस मौके पर मुख्यमंत्री, स्थानीय लोगों व पर्यटकों द्वारा 3000 दीपदान किए जाएंगे। मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य पर महर्षि जमदग्नि की तपोस्थली तत्तापानी में आयोजित इस दो दिवसीय महोत्सव को भव्यता देने के लिहाज से विविध कार्यक्रम करवाए जाएंगे। रात्रि 7:45 से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या में इंडियन आईडल पायल ठाकुर व किशन वर्मा स्टार कलाकार के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी गीत संगीत के माध्यम से लोगों का मनोरांजन करेंगें। 14 जनवरी को मुख्यमंत्री पर्यटन विभाग द्वारा लगाए गए खिचड़ी स्टॉल्स् का उद्घाटन करेंगें। तत्तापानी झील में पर्यटन उत्सव के दौरान की जाने वाली जल क्रीडाओं का निरीक्षण करेंगें और हिमाचल पथ परिवहन निगम की टूरिस्ट सर्कट बस सेवा को हरी झण्डी दिखाएंगें। मुख्यमंत्री सरौर खड्ड से चुराग तथा तत्तापानी की जनता को 18.50 करोड़ की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखने के उपरान्त तत्तापानी पर्यटन उत्सव की सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित भी करेंगे।

प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों का बड़ा नेटवर्क विद्यमान- सरवीन चौधरी

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शनिवार को विधिवत आगाज हुआ