in

मुख्यमंत्री ने दिये सभी आवश्यक सेवाऐं बहाल करने के निर्देश

शिमला ( प्रे.वि )
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण बाधित सभी सड़कों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। वह मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उपायुक्तों को राज्य के हिमपात प्रभावित क्षेत्रों में बाधित सभी आवश्यक सेवाओं को बहाल करने के निर्देश दिए गए है। जय राम ठाकुर ने कहा कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को बर्फबारी के कारण प्रभावित क्षेत्रों में बाधित जलापूर्ति व्यवस्था को अति शीघ्र बहाल करने तथा हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री ने बर्फबारी के दौरान लोगों से सचेत रहने व सावधानी बरतने और सरकार तथा प्रशासन को सहयोग देने की अपील की। जय राम ठाकुर ने राज्य के लोगों को लोहड़ी और मंकर संक्रान्ति की शुभकानाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये त्यौहार उनके जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आएंगे।

बददी के दीपक यादव बने बैस्ट स्टूडेंट आफ दी ईयर

मेले और त्यौहार आपसी भाईचारे के प्रतीक-ठाकुर