in

नगर परिषद ने तोडे अवैध तौर पर बने शैड

बीबीएन ( शांति )
नगर परिषद बददी द्वारा सांई मार्ग पर स्थित अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए सख्त कार्रवाई की गई । परिषद के कर्मचारियों ने दुकानों के आगे बनाए गए टीन शैड ध्वस्त कर दिए जिसके कारण सारा सामान सड़क पर आ जाता है और पार्किंग के लिए एक ईंच भी स्थान नहीं बचता। इस स्थान पर सामान डिस्पले करने के कारण बाजार में पार्किंग नहीं बचती और लोग सड़क पर ही गाडी खड़ी करके सामान खरीदना शुरु कर देते हैं जिससे जाम लग जाता है। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह कल तक अपनी दुकानों के आगे जो भी अतिक्रमण किया गया है उसको हटा लें अन्यथा प्रशासन की तरफ से जेसीबी द्वारा तोड़ा जाएगा और जेसीबी का खर्चा भी दुकानदारों से वसूला जाएगा । बता दें कि अतिक्रमण को हटाने के लिए पिछले सप्ताह व्यापारियों द्वारा कड़ा विरोध किया गया था । कुछ समय के लिए बददी-साई मार्ग को भी जाम किया था । उसमें भी अधिकारियों ने सभी को आदेश दिए थे कि इस मार्ग पर जो जिस भी दुकानदार ने अतिक्रमण किया हुआ है उसको हर हालत में उठाना ही पड़ेगा परंतु उसके बावजूद भी दुकानदारों ने इसको नहीं उठाया था । उसी कड़ी को लेकर आज नगर परिषद के अधिकारी व नायब तहसीलदार बददी पुलिस बल के साथ पहुंचे और हटाने का कार्य किया और साथ ही हिदायत दी कि इसको कल तक हटा लें । अधिकारियों ने बताया कि यह कोर्ट के आदेश हैं इसके ऊपर किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रणवीर वर्मा ने कहा कि दुकानदारों को अपने आगे बने शैड व टीन के ढारे
समय रहते हटा लेने चाहिए वरना शनिवार के बाद इस अभियान को और तेज किया जाएगा। उन्होने कहा कि हमने उनको एक दिन का समय दिया है। उसके बाद किसी को बख्शा नहीं जाएगा। बददी सुधार सभा के अध्यक्ष संजीव कौशल व बददी विकास मंच के अध्यक्ष बेअंत ठाकुर ने नगर परिषद की इस कार्यवाही का स्वागत किया है।

प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों को तैयार करें शिक्षक- विशाल नैहरिया

रूस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे आपदा प्रबन्धन के रोबिन कुमार