in

नाहन के श्री साई अस्पताल ने जीता लोगों का दिल

नाहन( प्रे.वि )
श्री साई मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल एंव ट्रामा सेंटर नाहन अपनी बेहतरीन डॉक्टर व अत्याधुनिक सुविधाओं के चलते लोगों में अपना विश्वास अर्जित कर चुका है। गंभीर स्थिति में भी अब लोग बाहरी राज्यों में जाना पंसद नही करतें है। ऐसा ही मामला गत दिनों पहले देखने को मिला, जिसमें नाहन निवासी एक महिला की अचानक तबियत खराब होने पर सरकारी अस्पताल से चड़ी्रगढ़ रेफर किया गया। परंतु महिला की मां ने श्री साई अस्पताल पर भरोसा जताया व बेटी कों श्री साई अस्पताल में भर्ती करवाया। सीमा (परिवर्तित नाम) की मां ने बताया कि उसकी बेटी मानसिक रूप से थोड़ी बिमार है, तथा अपने खान पान पर भी ध्यान नही दे पाती है। अचानक खाते हुए उसकों खांसी व उल्टी आई और वह बेहोश हो गई। जब सरकारी अस्पताल में ले जाया गया तो उन्होने फौरन ही चंड़ीगढ़ के लिए बोल दिया।लेकिन इससे पहले वह अपने दामाद का इलाज चंडीगढ़ करवा चुकी थी जिससे उसका अनुभव बहुत ही कड़वा रहा, जबकि दामाद की जिंदगी भी नही बच सकी। इसलिए उसने नाहन के श्री साई अस्पताल में अपनी बेटी को भर्ती करवाया व जहां अब उसकी हालत में काफी सुधार है। वही दुसरी तरफ उनकी बेटी का इलाज कर रहे डॉ अमित ने बताया कि रोगी के फेफड़ों में पानी चले जाने से हालत बिगड़ी थी, जिसे तुरंत ही आईसीयू में भर्ती किया गया तीन दिन वेंटीलेटर पर रखने के बाद अब रोगी की हालत में काफी सुधार है। परंतु अभी भी ट्रीटमेंट जारी है। रोगी की जिंदगी को लेकर कोई रिस्क नही लिया जा सकता, जब तक कि रोगी पूरी तरह से खतरे से बाहर नही आ जाता। बता दे श्री साई अस्पताल में सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाए उपलब्ध है। जिसके चलते लोगों को अब अपने ही शहर में उन्हे बहतरीन इलाज मिल रहा है। इसलिए लोग अब बाहर जाना पंसद नही कर रहे। साथ ही रोगी के तिमारदार भी परेशान नही होतें।

आईजीएमसी में स्क्रब टायफस से 7वीं मौत

व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन