in

नन्हें मुन्हों ने देशभक्ति के गीत पर मचाया धमाल

पांवटा ( हिका )
गणतंत्र दिवस के पावन पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जहॉं नगर पालिका मैदान पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया गया जिसमें भारी संख्या में
स्कूली बच्चों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दिखाई वहीं किड्स पैराडाईस स्कूल के नन्हें मुन्हें बच्चे जो मात्र 3 या 4 वर्ष के हैं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत पेश करते हुए सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। यही नहीं अधिकारी गण भी स्वयं खड़े होकर इन नन्हें बच्चों का तालियां बजाकर इस्तकबाल करते नज़र आए। बच्चों के इस सुन्दर नृत्य की पेशकश से जहॉं बच्चों को अनेकों पुरस्कार दिये गये वहीं व्यापार मंडल पांवटा की ओर से भी इन नन्हें बच्चों की हौंसला अफजाई के लिए 500 रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। यमुना विहार स्थित अपने स्कूल परिसर में भी इस स्कूल के बच्चों ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया तथा इस दिन सभी बच्चे अपने -अपने नन्हें हाथों से राष्ट्रीय झंडे और कार्ड भी बनाकर लाए। सभी बच्चों ने देशभक्ति के गानों पर नृत्य किया और तरह-तरह के नारे लगाए। बच्चों ने अपनी नन्हीं आवाज में कहा-भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, भारत की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे, हम करेंगे देश। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती चारूल गोयल ने बच्चों को इस दिवस के महत्व बारे बताया और सभी बच्चों को फल व मिठाईयां बांटी गई तथा बच्चों ने इस पर्व को बहुत आनन्द के साथ मनाया।

मंडी में हर्षोल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस

कांगड़ा में पांच दिवसीय युवा नेतृत्व शिविर सम्पन्न