in

नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे किया जागरूक

नाहन ( प्रेे.वि )-
पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर, अजय कृष्ण शर्मा द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और शराबबंदी के विशेष अभियान को आगे बढ़ते हुये दिनांक 03-02-2020 को DAV स्कूल पांवटा साहिब व Doon Velly स्कूल पांवटा साहिब में दो अलग अलग सेमिनारों का आयोजन किया गया।इन सेमिनार के दौरान पुलिस अधीक्षक ने DAV स्कूल पांवटा साहिब तथा Doon Velly स्कूल पांवटा साहिब के स्कूली छात्रों और अध्यापकों प्राध्यापकों के अतिरिक्त स्थानिय लोगों को भी नशीले पदार्थों के गंभीर खतरों और दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और छात्रों व स्थानिय लोगों से ड्रग्स और शराब आदि की बुराइयों से दूर रहने और एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने का अनुरोध किया। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने छात्रों व लोगों को नशे के कारोबारियों को पकड़वाने के लिए पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया। इसके अलावा, छात्रों व लोगों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों और ऐप के बारे में भी जागरूक किया |

किसानों की समस्याएं हेतू चार सूत्रीय फार्मूला

पांवटा में 7 को महासफाई अभियान एसडीएम पांवटा साहिब खुद संभालेंगे स्वच्छता की कमांड