in

नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट ने ऊना में मनाया 48वां स्थापना दिवस ऊना से शांति गौतम की विशेष रिपोर्ट

नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट का 48वां प्रदेशस्तरीय स्थापना दिवस वीरवार को ऊना में मनाया गया। समारोह में हरोली भाजपा नेता रामकुमार एवं प्रदेश सरकार में एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रोरामकुमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। जबकि गगरेट हलके के विधायक राजेश ठाकुर वशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजे के राज्य अध्यक्ष राणेश राणा ने की। प्रो. रामकुमार ने कहा कि देश की स्वतंत्रता से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में मीडिया की भूमिका मत्वपूर्ण रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक संघर्षशील क्षेत्र है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। तमाम मुश्किलों के बावजूद एक पत्रकार का संवेदनशील एवं दूरदर्शी होना निहायत जरूरी है। क्योंकि पत्रकार जहां समाज और सरकार के बीच की कड़ी होता है, वहीं यह सरकार के कार्यों पर पैनी नजर रखते हुए सरकार को उसकी गलतियों का अहसास करवाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की ओर से एनयूजे के राज्याध्यक्ष राणेश राणा ने जो समस्याएं गिनाई हैं, ये जायज हैं और इन समस्याओं को प्रदेश सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाया जाएगा, ताकि इन समस्याओं का निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि विधायक राजेश ठाकुर इन बातों को विधानसभा पटल पर रखेंगे और हम दोनों मिलकर समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रथमिकता के आधार पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा में विधायक राजेश ठाकुर के अलावा अन्य विधायकों को भी पत्रकारों की वास्तिविक समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा और ज्यादा संख्याबल के साथ इस मसले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और इसका हल करवाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। इससे पहले गगरेट से विधायक राजेश ठाकुर व प्रदेश विधानसभा प्रेस गैलरी कमेटी के सदस्य अरविंद गोयल ने संगठन के 48वें स्थापना दिवस पर राज्य और राष्ट्र के तमाम प्रत्रकारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज और सरकार के बीच एक मजबूत कड़ी ही नहीं होते, अपितु समय-समय पर समाज व सरकार को सही दिशा भी दिखाते हैं। इस अवसर पर ऊना जिला से संगठन से जुड़े तमाम पत्रकारों के अलावा हमीरपुर, सोलन, कांगड़ा, सिरमौर और शिमला व मंडी सहित अन्य जिलों के तमाम पत्रकार शामिल रहे।

Scholarships with February 2015 deadlines

Just how to Enhance academic essay writing Measurement Like 9″ with Easy academic essay writing Exercises that are 4 Free