in

खराब मौसम के चलते मई 2020 तक नहीं होंगे शिरगुल महाराज के दर्शन-उपायुक्त

नाहन ( प्रे.वि )
चूड़धार शृंखला में खराब मौसम के चलते सभी लोगों व बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटक अपनी यात्रा आगामी मई, 2020 तक स्थगित करें यह जानकारी उपायुक्त आर.के.परूथी ने दी। उपायुक्त ने अपील की है कि पर्वत शृंखला चूड़धार में स्थित शिरगुल महाराज के दर्शन के अभिलाषी वर्तमान में सर्दी व बर्फबारी के चलते यात्रा न करे, क्योंकि चूड़धार परिसर में मंदिर कमेटी के सदस्य एवं पुलिस सुरक्षा कर्मी सर्दी के मौसम में तैनात नहीं होते हैं। पर्वत शृंखला को जाने वाले रास्ते जंगल से होते हुए गुजरते हैं व जंगल में आजकल धुंध छाई रहती है इसलिए अपनी चूड़धार की यात्रा मई, 2020 तक स्थगित करें। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुगण यदि कोई अन्य जानकारी या चूडधार के सन्दर्भ में परिस्थितियों बारे जानकारी चाहते है तो दूरभाष नम्बर 0170-.240679, 01702-240685, 01783-260647 कार्यालय उपलमण्डल पुलिस अधिकारी संगडाह, चैपाल, 01702-248051, 01783-260023, पुलिस थाना नौहराधार 01702-240685, पुलिस थाना कुपवी 01783-270123 पुलिस थाना नेरूवा 01783-264020, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार सिरमौर 1077, 01702-226401 से 226405 पर सम्पर्क कर सकते है।

संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ने सामान्य व्यक्ति को बैंक से जोड़ा-बिंदल