in

धरोटी स्कूल की निधि महाराष्ट्र में खेलेगी खो-खो की नेशनल प्रतियोगिता

राजगढ़ ( चौहान )
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का प्रसार होने से जिस प्रकार बेटियां रूढ़ीवादिता की चार दिवारों को तोड़कर विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है उससे लोगों को बेटी के महत्व बारे बोध हो रहा है । इसी प्रकार राजगढ़ के समीप हाई स्कूल धरोटी की आठवीं कक्षा की छात्रा निधि का राष्ट्रीय स्तर की खो-खो खेल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है जिससे स्कूल ही नहीं अपितु परिवार व क्षेत्र में प्रसन्नता का महौल बना हुआ है । अनुसूचित जाति से संबध रखने वाली निधि धरोटी के समीप चौकन गांव की रहने वाली है इनके पिता अशोक कुमार सामान्य किसान है ।

गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन कुल्लू एयरपोर्ट पर

सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने पर दें जोर- राघव