in

बग्गी में 234 महिलाओं को बांटे निःशुल्क गैस कनैक्शन

मंडी ( प्रे.वि )
कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से बुधवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र के बग्गी में एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए स्थानीय विधायक विनोद कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत खेत में कंटीली तार की बाढ़ के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। जबकि सोलर फैंसिंग पर 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है जिसके तहत क्षेत्र के 18 किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया। उन्होंने कहा उत्तम चारा उत्पादन योजना के तहत खरीफ व रबी के मौसम में 89 लाख रूपए की अनुदान राशि प्रदान की गई। राज्य कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कृषि औजरों पर 25 लाख रूपये की अनुदान राशि प्रदान की गई। इस मौके पर गृहणी सुविधा योजना के तहत क्षेत्र की 11 पंचायतों की 234 पात्र महिलाओं को निःशुल्क गैस कनैक्शन भी वितरित किए गए। इनमें ग्राम पंचायत ढावण, सलावाहन भयारटा, छम्यार, रजवाडी, बग्गी इत्यादि पंचायतों की महिलाएं शामिल हैं। स्थानीय विधायक ने इस मौके पर पर बग्गी से शिव मंदिर तक सड़क, कोट से कांगरू तक सड़क निर्माण हेतु व शमशन घाट के लिए 1-1 लाख रूपए, धरवासड़ा से बग्गी सड़क के लिए 2 लाख, पुली निर्माण हेतु 50 हजार की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दलीप ठाकुर, मंडलाध्यक्ष सोहन सिंह, पूर्व मंडलाध्यक्ष वेद शर्मा, महामंत्री मुकेश, उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। प्रधान ग्राम पंचायत बग्गी अंजू देवी ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। कृषि विषय वाद विशेषज्ञ डॉ. राम चन्द्र ने मुख्यतिथि को टोपी पहनाकर सम्मानित किया व विभागीय जानकारी दी।

शंकराचार्य शिशु विद्या निकेतन ने लगाई वैज्ञानिक प्रदर्शनी

कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आई पारदर्शी विस्टाडोम कोच