in

पांवटा का वीआईपी रिजोर्ट, बेहतरीन रिजोर्ट ( प्रत्येक दिन100 जरूरतमंदों को पेक्ट फूड देने में कर रहा सहयोग )

पांवटा ( ब्यूरो )
पांवटा साहिब के वाईप्वाईंट स्थित वीआईपी रिजोर्ट द्वारा प्रत्येक दिन 100 जरूरतमंदों को पेक्ड फूड देकर जो सभी होटल एवं रिजोर्ट व्यवसायियों के लिए एक मिसाल कायम की है वहीं यह रिजोर्ट शहर का जाना- माना रिजोर्ट है जिसमें सभी आधुनिक सुख -सुविधाये उपलब्ध हैं। इस रिजोर्ट के स्वामी मि. कैलाश आज़ाद ने हिमवन्ती मीडिया के माध्यम से जो गरीबों एवं जरूरतमंदों को हर दिन 100 के करीब पेक्ट फूड के पैकेट देने का निर्णय लिया है वह एक सराहनीय कदम तो है ही वहीं कोरोना वायरस के कारण हुए लाॅकडाॅउन के कारण कोई भी गरीब भूखा न सोये उसके लिए उनकी यह सोच भी काफी अच्छी है। इस रिजोर्ट के स्वामी ने बताया कि उनका यह रिजोर्ट पूरी तरह से सरकारी मापदंडों में खरा उतरा है और लाॅकडाउन के सरकार के इस निर्णय को मानते हुए रिजोर्ट पूरी तरह से आगामी 14 अप्रैल2020 तक बंद है लेकिन गरीबों व जरूरतमंदों को पैक्ड फूड देने के नेक कार्य के कारण वह स्वयं अपनी देखरेख में अपने कुछ कर्मचारियों के मदद से भोजन के पैकेट बनाकर तैयार कर रहे हैं और स्थानीय पुलिस की मदद से इन्हें गरीबों में बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ने पर इन पैकेटों की संख्या को बढ़ाना भी पड़ा तो वह हिमवन्ती मीडिया के साथ हैं। उनका कहना है कि इस मुसीबत की घड़ी में यदि इस तरह का कार्य सभी सामाजिक एवं अन्य संस्थाएं भी करें तो शायद हमारे शहर का कोई भी गरीब व्यक्ति इस महामारी के चलते भूखा नहीं सोयेगा।

प्रदेश में आज कोरोना वायरस के सभी 17 मामले पाए गए नेगेटिव-मुख्यमंत्री

मरीजों की सुविधा के लिए चलेंगी पथ परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक वैन ( जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किया आदेश )