in

कई बिमारियों में फिजियोथेरेपी है लाभकारी श्री साई अस्पताल में हर सोमवार को होती है निःशुल्क फिजियोथेरेपी

नाहन ( प्रेे.वि )-
श्री साई अस्पताल नाहन में फिजियोथेरेपी से कई रोगों का इलाज किया जा रहा है। फिजियोंथेरेपी न केवल हडिडयों से जुड़ी समस्याओं मे कारगर हे बल्की मानसिक विकारों व बच्चों से बुजूर्गो में पेश आ रही जटिल रोगों में भी लाभ मिलता है। जानकारी देते श्री साई अस्पताल में बतौर फिजियोथेरेपिस्ट कार्यरत अनामिका भंडारी ने बताया कि फिजियोथेरेपी जितना हडड्ीयों के रोगों के लिए बेहतर है उतना ही शरीर के अन्य अंगों के लिए भी कारगर है। इसके माध्यम से शरीर के कई रोगों को दूर किया जा सकता है। फिजियोथेरेपी के माध्यम से अस्थमा के रोग को में काफी हद तक आराम मिलता है। उन्होने बताया कि श्री साई अस्पातल में सवाईकल, पीठ दर्द, कंधा जाम होना, शियेटिका का दर्द, घुटने जाम होना, टेनिस एलबो, पांव की मोच, ऐडी का दर्द, चेहरे की नस में कमजोरी, दिमागी विकारों से ग्रसित बच्चों के लिए, अंधरंग, सेरेब्रल पेवसी, दिमाग के ऑपरेशन के बाद चलना, जोड़ व हडडी के ऑपरेशन के बाद चलना इत्यादी लोगों का इलाज किया जाता है। उन्होने बताया कि श्री साई अस्पताल में प्रत्येक सोमवार को फिजियोंथेरेपी निशुल्क की जाती है। इतना ही नही श्री साई अस्पताल के फिजियोंथेरेपी सेंटर में लोगों को एडवांस लेजर थेरेपी मशीन के माध्यम से रोगियों का इलाज किया जा रहा है। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होने बताया कि प्रत्येक सोमवार को सिरमोर वासी इस एडवांस फिजियोथेरेपी सेंटर में निःशुल्क सेवा का लाभ उठा सकते है।

मुख्यमंत्री ने ऊर्जा क्षेत्र के लिए 3184 करोड़ की सिफारिश करने पर केन्द्र का किया आभार व्यक्त

विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने की सुरक्षा प्रबन्धों से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता