in

पितृपक्ष में 15 पौधों को रोपने से दूर होता है पितृदोष

नाहन( प्रे.वि )
शहर के नामी छायाकार सुनील गौड़ उर्फ छुन्नू भाई ने पितृपक्ष में शहर के अलग-अलग इलाकों में 15 पौधों को रोपित किया है। इसमें बच्चों की टोली ने छुन्नू भाई का सहयोग किया। उल्लेखनीय है कि सुनील गौड़ एक लंबे अरसे से शहर के पर्यावरण को संवारने में लगे हुए हैं। चूंकि खुद भी ब्राह्मण हैं, लिहाजा इसी के परिपेक्ष्य में उनका कहना था कि पितृपक्ष में अगर पौधों को रोपित किया जाए तो न केवल पितृ खुश होते हैं, बल्कि पितृदोष भी दूर होते हैं। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष 15 दिन का होता है, लिहाजा 15 पौधे लगाए जाने चाहिए।

 

हिमाचल में ट्रैफिक उल्लंघन के कडे़ प्रावधानों को लागू करने का प्रस्ताव तैयार

उप विधानसभा चुनाव में 74485 मतदाता करेगें मत का प्रयोग-परूथी