in

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर ‘सेवा सप्ताह’ का अयोजन

नाहन ( प्रे.वि )
भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ, नाहन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के अवसर पर नाहन में निःशुल्क चिक्तिसा शिविर का आयोजन किया किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा 200 मरीजों की निःशुल्क जांच के साथ ही उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन नाहन के पक्का तालाब स्थित आस्था स्कूल के प्रांगण में किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीन दयाल वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा द्वारा अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में पूरे प्रदेश और देश में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नाहन मंडल के तहत सेवा सप्ताह के दौरान निशुक्ल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया विर्द्यियों को फल वितरित भी किए गए।भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. सुरेश सबलोक ने बताया कि पारस हैल्थ केयर और निर्मल हैल्थ केयर के सहयोग से लगाए गए इस चिकित्सा शिवर में कार्डियोलोजी, ऑर्थोपेडिक, गेस्ट्रो, जनरल मेडिसिन के विशेष चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जाचं की। उन्होंने बताया कि शिविर में ब्लड शूगर की जांच के अलावा ब्लड प्रेशर, बोन डेजिमटरी ;बीएमडीद्ध, वैट चौक के अलावा ईसीजी की निशुल्क सेवा प्रदान की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रतिभा कौशिक, और ओपी सैनी भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीति अग्रवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग के अलावा वेद शर्मा, अलका, असलम खान, धीरज गर्ग, प्रवीण, के.के. कुंडलस, मीरा वर्मा, ओंकार जमवाल, राजेश दुग्गल, प्रवीण अग्रवाल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

‘धन्यवाद मुख्यमंत्री जी…अब हम चैन की नीद सोते हैं’

राज्यपाल ने जाखू मन्दिर में की पूजा अर्चना