in

पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित छलंडा-पीरन सड़क प्रदेश में सबसे अच्छी सड़क

राजगढ़ ( चौहान )-
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छलंडा-पीरन सड़क को पक्का करने का कार्य गुणवतापूर्ण और भारत सरकार के मानकों के अनुसार किया गया है और मन की बात के दौरान पूर्व प्रधान मोहर सिंह द्वारा इस सड़क की गुणवता बारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत करवाया गया था और पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित यह सड़क प्रदेश में सबसे अच्छी सड़क मानी जाती है। यह जानकारी अधीशासी अभियंता लोक निर्माण शिमला प्रदीप भारद्वाज ने मंगलवार को दूरभाष पर हुईं विशेष बातचीत के दौरान दी गई । उन्होने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2012 के दौरान मैसर्ज पीके कंस्ट्रक्शन शिमला द्वारा किया गया था जिन्होने निर्धारित अवधि से पहले ही दिसंबर 2014 को पूरा कर दिया गया था । उन्होने बताया कि इस 28 किलोमीटर लंबी सड़क को पक्का और सुधारीकरण पर 9 करोड़ की राशि व्यय की गई थी । उन्होने बताया कि कार्य पूर्ण होने के उपरांत 5 वर्ष तक इस सड़क के रखरखाव का जिम्मा भी मैसर्ज पीके कंस्ट्रक्शन का था जिनके द्वारा गारंटी अवधि तक सड़क का रखरखाव बेहतरीन ढंग से किया गया था । उन्होने बताया कि इस सड़क की गारंटी अवधि 12 दिसंबर 2019 को समाप्त हो गई थी । प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि गत जनवरी माह के दौरान भारी बर्फबारी के कारण सड़क में कुछ जगह काफी गडडे हो गए थे जिसकी मुरम्मत की जा रही है । उन्होने बताया कि छलंडा से आगे दस किलोमीटर की पुनः टायरिंग करने के लिए भी कार्य योजना तैयार कर दी गई है और चरणबद्ध तरीके से इस सड़क पर पुनः टायरिंग की जाएगी। मैसर्ज पीके कंस्ट्रक्शन के मालिक प्रमोद सूद ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के आधार इस सड़क को पक्का किया गया था जिसकी कभी कोई शिकायत नहीं आई है और गारंटी अवधि के बाद भी सड़क की स्थिति बिल्कुल सही है केवल छुटपुट मुरम्मत की आवश्यकता है। जिला भाजपा सदस्य प्रीतम ठाकुर ने बताया कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में छलंडा-पीरन सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लाया गया था और इस परियोजना के तहत इस सड़क के सुधारीकरण और पक्का करने का कार्य गुणवतापूर्ण किया गया था जिससे लोगों को आवागमन की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हुई थी । इस सड़क को पक्का करने का श्रेय प्रदेश की भाजपा सरकार को जाता है।

स्वाबलंबी बनने के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन का लाभ उठाऐं महिलांए

आई बी एन क्यूरटेक मे पौधारोपण, करीब 50 पौधे लगाए