in

प्रदेश में बाहरी राज्यों से तूड़ी व पशु फीड की आपूर्ति जारी रहेगी- कंवर

बीबीएन ( शांति गौतम )
हिमाचल प्रदेश में तूड़ी व पशु फीड आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं ताकि प्रदेश में संचालित गौ सदनों, डेयरी किसानों तथा ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालकों को भविष्य में पशु चारा की कमी का सामना न करना पड़े। यह जानकारी ग्रामीण विकास पंचायती राज पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने एक संदेश के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत घोषित कर्फ्यू के कारण पड़ोसी राज्यों से पशु चारा सामग्री लाने में कठिनाई आ सकती थी इसलिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने तूड़ी तथा पशु फीड को आवश्यक सामान की सूची में डाला है। उन्होंने बताया कि अब कोई भी गौ सदन, डेरी किसान अथवा पशुपालक पशुपालन विभाग से आवश्यक परमिट प्राप्त कर बाहरी राज्यों से तूड़ी तथा अन्य पशु चारा सामग्री वाहन द्वारा मंगवा सकते हैं। इस विषय में हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि 28 मार्च से हिमाचल प्रदेश में पंजाब सहित बाहरी राज्यों से चूड़ी की आपूर्ति आरंभ हो गई है। उन्होंने बताया कि बीबीएन क्षेत्र की महादेव गौशाला तथा हरे कृष्णा गौशाला में एक एक तूड़ी ट्रक की आपूर्ति की जा चुकी है तथा तूड़ी के दो ट्रक जिला बिलासपुर में भी भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गौ सदनों तथा पशुपालकों के पास पशु चारा की कोई कमी नहीं है तथा भविष्य की संभावित चुनौती से निपटने के लिए पड़ोसी राज्यों से आवश्यक पशु चारा की आपूर्ति नियमित होती रहेगी। उन्होंने गौ सदन संचालकों, डेरी कृषकों तथा पशुपालकों से अपील की कि वे भविष्य में पशु चारे की कमी बारे निश्चिंत रहें क्योंकि सरकार द्वारा इस विषय में सही समय पर सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

गरीबों-असहायों की मदद के इच्छुक प्रशासन का लें सहयोग- आशुतोष गर्ग

काला बाजार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी-डीसी