in

प्री-जनमंच से मिली शिकायतों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करें अधिकारीः एडीसी

धर्मशाला ( प्रे.वि )-
अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा ने बड्डल ठोर और बेह-धौंटा में जनमंच कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के अधिकारियों से समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को बड्डल ठोर के मैदान में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्री-जनमंच के तहत अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित विभागों से सम्बन्धित शिकायतों को निपटारा 10 दिन के अंदर सुनिश्चित करें। उन्होंने इस दौरान बड्डल ठोर और बेह-धौंटा में विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के अंतर्गत देहरा विधान सभा क्षेत्र की 11 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का घरद्वार निपटारा करना है ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में देहरा विधान सभा क्षेत्र के ढलियारा, दयाल, कनौल, बड़ा, बेह-धौंटा, भरूँ, घियोरी, बड्डल, बीहण, चनौर एवं चपलाह पंचायतों को शामिल किया गया है। राघव शर्मा ने बताया कि सम्बंधित पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के लाभों को लेकर लोगों को जागरूकता शिविर लगाये जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों की शिकायतें प्राप्त की जा सकें। उन्होंने कहा कि प्री जनमंच के तहत गृहिणी सुविधा योजना, लक्ष्य हासिल करने के लिए भी कारगर कदम उठाने के दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अपनी भूमिका गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने एडीसी राघव शर्मा का स्वागत किया और जनमंच की तैयारियों के बारे में विस्तृत विवरण बताया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित
रहे।

वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पच्छाद बनेगा विकास का मॉडल -नवीन शर्मा

भुट्टीको ने किया प्रेस क्लब के शेरों को ढेर प्रेस क्लब फ्रेंडली कप पर सात विकटों से किया कब्जा