in

पुलवामा में हुए आतंकी हमले की पहली बरसी पर प्रदेश भर ने मनाया शहीदी दिवस

धर्मशाला ( ब्यूरो )
जम्मू कश्मीर के पुलवाना में हुए आतंकी हमले की पहली बरसी पर प्रदेशभर में शहीदों को प्रणाम किया गया। 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में कांगड़ा के शहीद तिलक राज समेत 44 जवानों को शहादत मिली थी। प्रदेशभर के कॉलेजों में शहीदी दिवस मनाया गया। शिमला में एबीवीपी की ओर से 150 फीट लंबी तिरंगा के साथ यात्रा निकाली गई व शहीदों को याद किया गया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धौलाधार कैंपस में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। धर्मशाला महाविद्यालय में सुबह 10 बजे एबीवीपी की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में विद्यार्थियों ने मिड टर्म परीक्षा देने से पूर्व शहीदों को कैंडल जलाकर और पुष्प अर्पित कर याद किया। इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय के धौलाधार कैंपस में भी श्रद्धांजलि समारोह हुआ, इसमें प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया। आज हम देश में सुरक्षित हैं, तो इसके पीछे हजारों जवानों की शहादत है। हमारे जवान देश की रक्षा में दिन रात बार्डर पर अपनी जान की परवाह किए बगैर डटे हैं।

दिल्ली में ‘आप’ की जीत से बढ़ा है भाजपा का वोट प्रतिशत-जयराम

पाराशर द्वारा मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंट