in

राजगढ़ अस्पताल में नवजात शिशु को पिलाई एक्सपायरी डेट की दवा अभिभावकों की मुख्यमंत्री से लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

राजगढ़ ( चौहान )-
सिविल अस्पताल राजगढ़ में कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक नवजात शिशु को एक्पायरी डेट की दवाएं पिलाने का मामला प्रकाश में आया है। राजगढ़ तहसील के गांव जोला-बोहल के एक गरीब अनुसूचित जाति परिवार से संबध रखने वाले दीपक ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि गत 12 मार्च की रात्रि को वह अपनी गर्भवती पत्नि विनय कुमारी को लेकर अस्पताल पहूंचा और 13 मार्च को उनकी पत्नी की प्रसूति अस्पताल में सामान्य तौर पर हो गई थी। उन्होने बताया कि प्रसूति होने के उपरांत अस्पताल में कार्यरत पैरा -मैडिकल स्टाफ द्वारा रिक्लेम डी3 नाम की एक दवा नवजात शिशु को पिलाने को दी गई जिसकी डेट जनवरी 2020 में एक्पायर हो चुकी थी। जिसके पिलाने से बच्चा चार दिन से सुप्त अवस्था में है और न ही वह रोता है न ही दूध पीता है। जबकि दूध भी उसे अचेत व्यवस्था में चम्मच के साथ पिलाया जा रहा है। दीपक ने अस्पताल के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके नवजात बेटे को बिना चैक किए एक्पायरी डेट की दवा पिलाई गई और यदि एक्सपायरी डेट की दवा से उनके नवजात बेटे को कुछ होता है तो उसके लिए अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ जिम्मेवार होगें। दीपक की माता सुनिता देवी ने भी बताया कि वह अस्पताल के पैरा-मेडिकल स्टॉफ के व्यवहार से बहुत क्षुब्ध है और उनसे अगर कुछ बात पूछी जाए तो सीधे डांटने पर उतर जाते हैं। उन्होने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि अस्पताल में लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में ऐसी पुनर्रावृति न हो ।

वायरस के बारे लोगों को किया जा रहा जागरूक

उपायुक्त सिरमौर ने दुकानों, ढाबों का औचक निरीक्षण कर जांची खाद्य सामाग्रियों की गुणवता ( उपायुक्त ने मौके पर काटे 30 हजार से अधिक के चालान )