in

राजगढ़ में घरेलू रसोई गैस सिलैंडर 147 रूपये मंहगा हुआ

राजगढ़ ( चौहान )

घरेलू रसोई गैस के सिलैंडर में 147 रूपये की वृद्धि किए जाने पर जहां आम जनता को काफी धक्का लगा है वहीं पर कांग्रेस पार्टी को भारत व प्रदेश सरकार को घेरने के लिए एक मुददा मिल गया है। बता दें कि सिविल सप्लाई की राजगढ़ एजेंसी में 14 किलोग्राम का गैस सिलैंडर बुधवार को प्रातः 11 बजे तक 760 रूपये का मिल रहा था और अचानक ईमेल आने के उपरांत गैस सिलैंडर का रेट 907 रूपये कर दिया गया है। जबकि कॉमर्शियल गैंस सिलैंडर के रेट में करीब दो माह पहले ही 200 रूपये से अधिक वृद्धि की गई थी अर्थात कॉमर्शियल गैंस सिलैंडर के रेट को 1320 से बढ़ाकर 1543 रूपये किया गया था । रसोई गैस में की गई वृद्धि को लेकर लोगों में सरकार के प्रति काफी रोष देखा गया है । पच्छाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजकुमार, महासचिव विवेक शर्मा, दिनेश आर्य, राजेन्द्र ठाकुर, सुधीर ठाकुर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जारी बयान में रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने पर कड़ी प्रतिक्रिया की गई और कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में गरीब लोगों के अच्छे दिन आ रहे हैं । उन्होने कहा कि गत छः मास से प्याज के रेट आसमान को छू रहे थे जोकि आम आदमी की पहूंच से बाहर हो गए थे और अब रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भारत सरकार ने विशेषकर गरीब लोगों की जेब पर डाका डाला है । पच्छाद कांग्रेस ने सरकार से रसोई गैस की बढ़ी दरों को वापिस लेने की मांग की है। उन्होने कहा कि यदि सरकार पर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। इनका कहना है कि प्रदेश में मंहगाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और व्यापारियों को पूछने वाला कोई नहीं है क्योंकि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षकों की निरीक्षण की शक्तियों को छीना गया है जिससे व्यापारी भयमुक्त हो गए है । फल, सब्जी, होटल ढाबा चलाने वाले लोगों से मनमाने दाम वसूल रहे है। जिससे विशेषकर गरीब लोगों का शोषण हो रहा है । उन्होने कहा कि भाजपा सरमायेदारों की पार्टी है ओैर भाजपा सरकार द्वारा आम आदमी का नहीं बल्कि व्यापारी वर्ग का विशेष ध्यान रखा जाता है। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को पंगू बनाया जाना बहुत चिंतनीय विषय है जिससे बिल्कुल स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार को केवल दुकानदारों की चिंता है। बता दें कि प्रदेश में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा मार्किट में खाद्य वस्तुओं के रेट निर्धारित करने के लिए विशेष भूमिका निभाई जाती थी और दुकानदार भी अधिक दाम वसूलने पर डरते थे। परंतु वर्तमान सरकार द्वारा सता में आते ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की निरीक्षण की शक्तियों को वापिस लिया गया है। गैस एजेंसी राजगढ़ के प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि आज करीब 11 बजे उन्हें ईमेल के माध्यम से रसोई गैस बढ़ाने के आदेश मिले है और और अब घरेलु रसोई गैस सिलैंडर की कीमत राजगढ़ शहर में 907 और फील्ड में और अधिक हो जाएगी।

शिवरात्रि में देवी देवताओं के सम्मान का होगा विशेष ख्याल

14 फरवरी को श्री साई अस्पताल में गुर्दा रोग की ओपीडी