in

राजगढ़ शहर के लिए सरकार ने स्वीकृत की 18 करोड़ की सीवरेज योजना-रीना

राजगढ़ ( चौहान )
पच्छाद मण्डल की राजगढ़ में आयोजित हुई मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डलाध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू ने कहा कि भाजपा देश ही नहीं अपितु विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है जिसमें कार्यकर्ताओं को सर्वाधिक अधिमान दिया जाता है । उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सभी कार्यकर्ता सक्रिय होकर पार्टी को सुदृढ़ करने के लिए कार्य करे अन्यथा निष्क्रिय पदाधिकारियो को दायित्व मुक्त किया जाएगा। उन्होने कहा कि पच्छाद भाजपा मण्डल की बैठक हर माह की 9 तारीख को राजगढ़ और 18 तारीख को सरांह में हुआ करेगी जिसमें पार्टी को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया जाएगा। इस मौके पर पच्छाद की विधायक रीना कश्यप विशेष रूप से मौजूद रही । रीना कश्यप ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में पच्छाद में डबल इंजन वाली सरकारें काम कर रही है तथा पच्छाद के समग्र विकास में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। उन्होने कहा कि राजगढ़ क्षेत्र के सेर जगास में पैराग्लाईडिंग और करगानू जल क्रीड़ाऐं इत्यादि साईट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए साढ़े चार करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होने बताया कि राजगढ़ शहर में मल निकासी की सुविधा प्रदान करने के लिए भी प्रदेश सरकार द्वारा 18 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है । उन्होने बताया कि पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र के लिए वर्तमान सरकार द्वारा करोड़ों की परियोजनाऐं स्वी—त की गई है जिन पर कार्य भी आरंभ हो चुके हैं । रीना कश्यप ने कहा कि पच्छाद के पूर्व विधायक गंगूराम मुसाफिर पच्छाद का विकास देखकर बौखला गए है और अनाप-शनाप बयानबाजी करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि पच्छाद की जनता कांग्रेस के खोखले वायदों से भलीभांति परिचित है । उन्होने कहा कि पच्छाद की जनता ने मुसाफिर को सम्मान के साथ सात बार विधानसभा में भेजा था और यदि वह लोगों के कार्य करते तो लोग उनको तीन बार बाहर का रास्ता न दिखाते । उन्होने कार्यकर्ताओ से आग्रह किया कि देश और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लोगों में व्यापक प्रचार व प्रसार करे और पार्टी को मजबूत करने में अपना रचनात्मक सहयोग दे । इस मौके पर मण्डल प्रवक्ता नवीन शर्मा ने भी अपने विचार रखे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गतिशील नेतृत्व में पच्छाद में विकास का नया अध्याय आरंभ हुआ है और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होने बताया कि बैठक में जिला ,मण्डल पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष,बूथ पालक, बीएलए सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इससे पहले बैठक में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे उमादत्त शर्मा के निधन पर दो मिनट मोन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वर्ष : 24 अंक : 06

धर्म की रक्षा के प्रति रविदास जी की सर्वाधिक भूमिका-बिंदल