in

रोटरी द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कैंप

पांवटा ( प्रे.वि )
रोटरी क्लब पांवटा द्वारा समाज गरीब लड़कियों अथवा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न परियोजनाओं और गतिविधियों में लगा हुआ है । सिंगर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से निःशुल्क रोटरी सिलाई केंद्र रेड क्रॉ बिल्डिंग पांवटा साहिब में पिछले 2 साल से चेयरमैन श्रीमती सुनीता शर्मा एवं मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती प्रभजोत कौर द्वारा कार्यरत है । दो छह महीने के बैच और एक एडवांस कोर्स बैच ने सिंगर इंडिया लिमिटेड से स्वतंत्र परीक्षार्थियों द्वारा आयोजित परीक्षा पहले ही पास कर ली है । पास आउट लड़कियों को रोजगार मिल रहा है और उनमें से कई ने अपने टेलरिंग एंटरप्राइज को या तो दुकानों से या ग्रामीण इलाकों में अपने घर खोला है । सफल लड़कियों को सतीश गोयल अध्यक्ष चैम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रमाण पत्र दिया गया और सेंटर चलाने के लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश चैम्बर बिल्डिंग में जगह देने की पेशकश की। सतीश गोयल, अध्यक्ष अनिल सैनी, चेयरमैन सुनीता शर्मा, मुख्य प्रशिक्षक प्रभजोत कौर के अतिरिक्त निम्नलिखित लोग इस अवसर पर उपस्थित थे जिनमें अरुण शर्मा, एनपीएस नारंग, एन.पी.एस. सहोता, कुलवंत सिंह चौधरी,सुमेश वर्मा, अरविंद मरवाहा अजय गुप्ता सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यमुना करूणा संस्था द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

19 जनवरी को पिलाई जाएगी प्लस पोलियो खुराक- आशुतोष गर्ग