
बीबीएन ( प्रे.वि )
सोलन जिला के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आए 20 लोगों के परीक्षण के लिए भेजे गए रक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। यह जानकारी आज यहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इन 20 लोगों के रक्त नमूने कोरोना वायरस जांच के लिए केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान, कसौली भेजे गए थे। कसौली से इन सभी की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है तथा सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग नियमित रूप से कोरोना वायरस की जांच एवं पुष्टि की दिशा में अग्रसर है।