in

सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित डा. बिंदल

नाहन ( प्रे.वि )
नाहन शहर को सुन्दर तथा स्वच्छ बनाये रखने में नगर परिषद नाहन के स्वच्छता ग्रही ( सफाई कर्मचारी ) महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है। यह उद्गार विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने आज एसएफडीए हाॅल नाहन में लाॅयस क्लब नाहन द्वारा नगर परिषद नाहन के स्वच्छता ग्रही सफाई कर्मचारी के सम्मान मे आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि सफाई कर्मचारी पर्यावरण रक्षक के रूप में कार्य कर रहे है । उन्होने कहा कि लाॅयस क्लब समाज सेवा पूरे सम्पर्ण तथा निःस्वार्थ भाव से कर रहा है जिसके लिए यह क्लब बधाई का पात्र है। उन्होनें कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है जिसके लिए जन सहभागिता अत्यंन्त आवश्यक है। उन्होने कहा कि कुड़ा-कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान करे और पालीथीन का इस्तेमाल न करने की भी अपील की। उन्होने नाहन शहर की सामाजिक सस्ंथाओं विशेषकर लॅायस क्लब से अपील की कि वह नगर परिषद नाहन के सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच हेतु शिविरो के आयोजन के लिए आगे आएं जिस पर लाॅयस क्लब के पदाधिकारियों ने इन सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन की हामी भरी। उन्होने नगर परिषद नाहन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह शहर में सौ स्वच्छता जागरूकता बोर्ड विभिन्न स्थानों पर स्थापित करें। इस अवसर पर डा. राजीव बिंदल ने शहर को सुन्दर व स्वच्छ बनाये रखने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर परिषद नाहन के लगभग 100 सफाई कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । अध्यक्ष लाॅयस क्लब नाहन विकास गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए लाॅयस क्लब नाहन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर लाॅयस क्लब नाहन की उपाध्यक्ष सिम्मी गर्ग, पूर्व अध्यक्ष अनील मल्होत्रा, राजीव बंसल, पियूष गर्ग, जिला गर्वनर लाॅयस रमन गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष लाॅयस अजय गोयल के अतिरिक्त नगर परिषद नाहन के सहायक अभियन्ता परवेज, सफाई निरीक्षक अजय गर्ग तथा अहसान भी उपस्थित थे।

यूरोपीय संसद के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की

प्राचीन शिरगुल मंदिर में पड़वा के पर्व पर हजारो श्रद्धालुओं ने किए दर्शन